Bihar

मजुराहां फायरिंग बट में शुरू हुआ लक्ष्याभ्यास

फायरिग बट में लक्ष्याभ्यास करते पुलिस कर्मी

पूर्वी चंपारण,06 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिला समाहरणालय से सटे मजूराहा फायरिंग बट में गुरुवार को पुलिस कर्मियों ने हथियार चला कर लक्ष्याभ्यास किया। इस दौरान दो डीएसपी सहित 114 पुलिस कर्मी भाग लिए।

इस फायरिंग बट में वर्षों से लक्ष्याभ्यास बंद था। एसपी स्वर्ण प्रभात के आने के बाद मजूराहा फायरिंग बट को अतिक्रमण मुक्त कराया गया और लक्ष्याभ्यास आज से शुरू कराया गया है। यह केंद्र जिले का इकलौता लक्ष्याभ्यास केंद्र है।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि नगर निगम के सहयोग से फायरिंग बट का चहारदीवारी कराया जाएगा।फायरिंग बट से लक्ष्याभ्यास बंद हो जाने के कारण कुछ अतिक्रमणकारियों ने यहां से मिट्टी कटाई करा लिया था। एसपी स्वर्ण प्रभात के आने के बाद जब जानकारी मिली तो उन्होंने एक्शन में आकर अतिक्रमण मुक्त कराया

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top