RAJASTHAN

क्रीड़ा भारती प्रयागराज खेल महाकुंभ में भाग लेंगे जोधपुर के खिलाड़ी

jodhpur

जोधपुर, 06 फरवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में तीर्थराज प्रयागराज की पावन भूमि पर महाकुंभ के अवसर पर क्रीड़ा भारती द्वारा एक खेल महाकुंभ संवाद संगम 2025 का आयोजन किया जा रहा है।

क्रीड़ा भारती जोधपुर महानगर कार्याध्यक्ष वरुण धनाडिया ने बताया कि 8 ,9 व 10 फरवरी को जोधपुर प्रांत से खेल महाकुंभ में भाग लेंगे। इस खेल महाकुंभ में खेलों के भविष्य पर विचारों का मंथन होगा और जो हमारे पारंपरिक खेल है उनका राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन होगा। प्रांत सचिव ओमप्रकाश पुरोहित ने बताया कि जोधपुर प्रान्त तीरंदाजी, कबड्डी, ठीया दडी, सोलह काकरी, चर भर, रस्साकसी, गुल्ली डंडा, रिंग/डिश, रस्सीकूद व अन्य खेलों के प्रदर्शन में भाग लेगा। इन खेलों की कबड्डी, खोखो, तीरंदाजी, मलखंब,कुश्ती प्रतियोगिता होगी। इसको लेकर एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें प्रांत अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह जोधा, नीरज कौशिक, वीना चौहान, विनोद चौहान, विनोद मिर्धा, भवानी सिंह, अनिल मेहता व अन्य मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top