HimachalPradesh

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा अब 23 मार्च को

धर्मशाला, 06 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा (ईएमआरएसएसटी) 2025 की तिथि में फेरबदल किया गया है। अब यह परीक्षा 23 मार्च को आयोजित की जाएगी जबकि पहले इसकी तिथि दो मार्च 2025 निर्धारित की गई थी।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती मिडल मेरिट की परीक्षा के साथ टकराव के कारण दो मार्च की जगह अब 23 मार्च 2025 को यह परीक्षा पुनर्निर्धारित की जाती है। उन्होंने बताया कि वहीं अब छात्रवृत्ति परीक्षा (एसजेएमएमएसएसई) 2024-25 उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए 23 मार्च 2025 को सुबह 11 बजे से एक बजे तक राज्य में स्थापित विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top