Assam

मणिपुर में सुरक्षा गार्ड को बदमाशों ने मारी गोली

मणिपुर में सुरक्षा गार्ड को बदमाशों द्वारा मारी गोली के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा की तस्वीर।

इंफाल, 06 फरवरी (Udaipur Kiran) । मणिपुर के लाम्फेल थाना क्षेत्र में बुधवार रात बदमाशों ने एक सुरक्षा गार्ड पर हमला कर उसे गोली मार दी। घटना रात करीब 10 बजे गेम विलेज रोड पर हुई, जहां 28 वर्षीय कृतिंगाम्बा लैशांगथेम को पैर में गोली लगी।

लांगोल गेम विलेज निवासी लैशांगथेम, जो जवाहरलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (जेएनआईएमएस) में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत हैं, घायल अवस्था में तुरंत रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) ले जाया गया।

लाम्फेल थाना से गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार हमला पूरी तरह से सुनियोजित वारदात है। हालांकि, इसके पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा बलों ने घटना के बाद पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान तेज किया गया है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top