Haryana

हिसार : जनवादी नौजवान सभा के दो दिवसीय राज्य सम्मेलन की तैयारियों के लिये स्वागत समिति गठित

जनवादी नौजवान सभा की बैठक को संबाधित करते वक्ता।

हिसार, 6 फरवरी (Udaipur Kiran) । भारत की जनवादी नौजवान सभा का 16वां राज्य सम्मेलन

22 व 23 मार्च को होगा। हिसार की जाट धर्मशाला में होने वाले डीवाईएफआई के 16वें राज्य

सम्मेलन की तैयारी के लिए स्वागत समिति का गठन किया गया। इस संबंध में हुई बैठक की

अध्यक्षता डीवाईएफआई के जिला प्रधान पकंज बगला व पूर्व छात्र नेता एवं रिटायर्ड बैंक

मैनेजर योगेश शर्मा ने की जबकि संचालन जिला सचिव जितेन्द्र बूरा ने किया।

जिला सचिव जितेन्द्र बूरा ने गुरुवार को बताया कि इस संबंध में जवाहर नगर स्थित

सूबेसिंह स्मारक भवन हुई बैठक में राज्य सम्मेलन की सफलता व उसके प्रबंधन के लिए स्वागत

समिति का गठन किया गया। इस बैठक में योगेश शर्मा को प्रधान व शमशेर नबंरदार, कामरेड

सुरेश, कर्मचारी नेता धर्मवीर फोगाट, शकुंतला जाखड़, डाक्टर रमेश सिधड़ व दिनेश सिवाच

को उप प्रधान बनाने का प्रस्ताव पास किया गया जबकि कोषाध्यक्ष अशोक बूरा को बनाया गया।

इसके लावा स्वागत समिति का सचिव जितेन्द्र बूरा व सहसचिव प्रदीप बैनीवाल को बनाया गया।

इस मौके पर किसान सभा से सरबत पूनिया, ज्ञान विज्ञान समिति से डाक्टर धर्मसिह, खेत

मजदूर यूनियन की ओर से मिया सिंह, एसएफआई की ओर से सुखदेव बूरा, सर्व कर्मचारी संघ

के प्रधान सुरेन्द्र यादव, महिला समिति से बबली, डेमोक्रेटिक फोर्म से सत्यबीर मास्टर,

अध्यापक सघं से विनोद, विकलांग अधिकार मंच से संदीप, जनवादी लेखक संघ से श्रद्धानंद

राजली, सीटू से कामरेड सुरेश, भवन निर्माण कामगार यूनियन से वेदप्रकाश शर्मा, आशा वर्कर्स

यूनियन से उषा व अनीता आदि अन्य गणमान्य व्यक्तियों को स्वागत समिति में शामिल किया

गया।

स्वागत समिति के गठन के पश्चात उपस्थित साथियों को सम्बोधित करते हुए डीवाईएफआई

के राज्य सचिव नरेश दनौदा व राज्य उपप्रधान मुकेश दुर्जनपुर ने बताया कि 22-23 मार्च

को शहीद भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव के शहादत दिवस के अवसर पर हिसार में होने वाले राज्य

सम्मेलन के अवसर पर 22 मार्च को खुला अधिवेशन भी किया जाएगा। इसमें हरियाणा भर से सैंकड़ों

चुने हुए प्रतिनिधि व डीवाईएफआई के सदस्य भाग लेंगे। इस मौके पर डीवाईएफआई के राज्य

कमेटी सदस्य सजंय तिसावर, सागर, जिला कमेटी सदस्य मुकेश, ब्लाक समिति मेंबर पवन, सलोनी

आदि भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top