Haryana

हिसार : दयानंद महाविद्यालय के विद्यार्थियों को दिखाई गई ‘ट्रेन टू पाकिस्तान’

दयानंद कॉलेज में मूवी देखते विद्यार्थी।

हिसार, 6 फरवरी (Udaipur Kiran) । दयानंद महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में विद्यार्थियों

को खुशवंत सिंह के उपन्यास पर आधारित ‘ट्रेन टू पाकिस्तान’ मूवी दिखाई गई। मूवी

दिखाने का मकसद ये था कि इस मूवी के माध्यम से विद्यार्थियों को देश के विभाजन से सम्बन्धित

जानकारी देते हुए आमजन द्वारा सहन की गई तकलीफों से अवगत करवाया जा सके।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने गुरुवार को विद्यार्थियों

को इस प्रकार की ऐतिहासिक जानकारी से अवगत करवाने के लिए अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्षा

तथा शिक्षकों की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को इस मूवी के माध्यम से सीख लेकर

आगे बढ़ने तथा समाज के प्रति सद्भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर विद्यार्थियों

के साथ अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. यशु तायल, डॉ. वेलेरिया सेठी, प्रो. मधुर

वेदांत, प्रो. मंजीत सिंह, प्रो. सुमित, लैब इंचार्ज डॉ. रीतू सरदाना तथा लैब अटैण्डेंट

जगदीश कुमार उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top