Madhya Pradesh

 नीमच में जनपद पंचायत सीईओ का अपहरण, दो जिलों की पुलिस ने घेरकर छुड़ाया   

नीमच में जनपद पंचायत सीईओ का अपहरण

नीमच, 6 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के जावद जनपद पंचायत के सीईओ का गुरुवार सुबह अपहरण हाे गया। तहसीलदार और पांच पटवारियों ने मिलकर जनपद पंचायत सीईओ को किडनैप किया और काली स्कॉर्पियो में बैठाकर इंदौर की ओर ले जा रहे थे। अधिकारी के अपहरण की सूचना मिलने के बाद नीमच पुलिस के हाथ पांव फूल गए। इसके बाद नीमच पुलिस ने अपराधियों का पीछा करना शुरू कर दिया। उज्जैन जिले के नागदा में अपराधियों को पकड़ लिया गया है। साथ ही जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धारवे को बचा लिया गया है। पुलिस ने सभी अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार नीमच में कुछ लोगों ने जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धारवे (32) का गुरुवार सुबह अपहरण कर लिया। इस मामले में बेटमा तहसीलदार जगदीश रंधावा, 5 पटवारी, एक महिला समेत 13 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह विवाद सीईओ की पूर्व की शादी संबंधी चर्चा से जुड़ा होने की बात बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, साल 2014 में उनकी शादी धार की एक युवती से तय हुई थी, लेकिन नौकरी लगने के बाद रिश्ता नहीं हो सका। इसी युवती के परिजन बुधवार रात उनके आवास पहुंचे और हंगामा किया। पुलिस ने तब स्थिति संभाल ली थी, लेकिन सुबह दोबारा कुछ लोग आए और उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नीमच एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि सीईओ धारवे के भाई ने गुरुवार सुबह फोन पर अपहरण की सूचना दी। तुरंत कार्रवाई करते हुए नागदा पुलिस के सहयोग से सीईओ को छुड़वा लिया गया। आरोपियों में तहसीलदार जगदीश सिंह, पटवारी प्रमोद दास, अजय सिंह, अजय उच्छावल, पिंकी सिंह के साथ 8 अज्ञात शामिल हैं। सीईओ धारवे के बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना का एक वीडियो सामने आया है। इसमें काले रंग की स्कार्पियो को रोकने के लिए पुलिस सड़क पर खड़ी दिख रही है। जैसे ही गाड़ी पास आती है, सिविल ड्रेस में खड़े पुलिसकर्मी गाड़ी को रोक लेते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top