
छतरपुर, 6 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । छतरपुर के बिजावर में गुरुवार दोपहर को एक बस अनियंत्रित हाेकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर लगते ही केबिन में बैठे यात्री उछलकर बाहर जा गिरे, वहीं ड्राइवर स्टीयरिंग में फंस गया। हादसे में 11 लाेग घायल हुए है। वहीं ड्रायवर काे स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। घायलों को बिजावर अस्पताल अस्पताल ले जाया गया, जहां से 5 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसा अचानक सड़क पर आए बंदर को बचाने के चक्कर में हुआ।
बिजावर थाना टीआई कमलजीत सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर को अपसा कंपनी की बस एमपी 16 जेडबी 3870 जटाशंकर से बिजावर जा रही थी। जटाशंकर से 3 किमी दूर करीब 11:30 बजे अचानक सड़क पर बंदर आ गया। बंदर को बचाने के प्रयास में बस असंतुलित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। टक्कर लगते ही केबिन में बैठे यात्री उछलकर बाहर जा गिरे, वहीं ड्राइवर स्टीयरिंग में फंस गया, जिसे स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। हादसे में बस में सवार 11 लाेग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से बिजावर के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से 5 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
