Uttrakhand

इंटरनेशनल लीजेंड्स क्रिकेट लीग के सीईओ बने विधायक उमेश कुमार

वधायक उमेश कुमार

हरिद्वार, 6 फरवरी (Udaipur Kiran) । खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा को इंटरनेशनल लीजेंड्स क्रिकेट लीग का सीईओ नियुक्त किया गया है। उनकी इस नियुक्ति से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है। लोगों का कहना है कि इस उपलब्धि से क्षेत्र का भी मान बढ़ा है। कार्यभार संभालने के लिए उमेश कुमार दुबई रवाना हो गए हैं।

इंटरनेशनल लीजेंड्स क्रिकेट लीग में इस बार 8 टीमें बनाई गई हैं, जिसमें लगभग 100 रिटायर क्रिकेटराें को लिया गया है, जो पिछले लगभग 2 सालों में रिटायर हुए हैं।

विधायक उमेश कुमार ने बताया कि वह ट्रॉफी लॉन्च कार्यक्रम के लिए 7 फरवरी तक दुबई प्रवास पर रहेंगे और उसके बाद अपनी विधानसभा लौटेंगे। लीग के सभी मैच भारत में होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top