West Bengal

मालदह में बम विस्फोट, दो नाबालिग घायल

बम विस्फोट में दो नाबालिग घायल

मालदह, 06 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मालदह जिले के रतुआ थाना अंतर्गत हल्दीबाड़ी इलाके में गुरुवार अपराह्न मकई के खेत में हुए विस्फोट में दो नाबालिग बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। गुरुवार दोपहर समीर अख्तर (13 वर्ष) और मोहम्मद इम्तियाज (नौ वर्ष) घास काटने के लिए खेत में गए थे, जो उनके घर से महज 500 मीटर दूर था।

घटना के बाद, स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल बच्चों को रतुआ ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए, उन्हें मालदह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

रतुआ थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, जिसमें यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बम किस उद्देश्य से खेत में छिपाया गया था। बम निरोधक दस्ते की टीम भी आसपास के इलाके में संभावित अन्य बमों की तलाश कर रही है।इस घटना ने मालदह में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए हैं, क्योंकि स्थानीय लोग बढ़ती असुरक्षा से परेशान हैं और मांग कर रहे हैं कि सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top