Uttrakhand

वन विभाग की टीम ने अग्नि सुरक्षा सप्ताह में ग्रामीणों को किया जागरूक 

कार्यक्रम के दौरान

हरिद्वार, 6 फरवरी (Udaipur Kiran) । हरिद्वार वन प्रभाग की लक्सर रेंज के गांव ब्रह्मपुर खानपुर में वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत ग्रामीणों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें वनों से होने वाले लाभ व वन अग्नि के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई।

लक्सर रेंज के डिप्टी रेंजर संजय पंत ने कहा कि वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह का उद्देश्य न केवल आग से बचाव के उपायों को साझा करना है, बल्कि लोगों को यह भी समझाना है कि जंगलों की सुरक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। जंगल में लगने वाली आग से पर्यावरण, जीव-जंतु, और मानव स्वास्थ्य को कई तरह से नुकसान होता है। उन्होंने वन अग्नि का जिम्मेदार मानवीय कारण को माना है। उन्होंने कहा कि यदि मनुष्य अपनी जिम्मेदारी को समझे तो वन अग्नि से वनों को बचाया जा सकता है।

सुल्तानपुर पीठ इंचार्ज सुमित सैनी ने बताया कि आज लक्सर रेंज की टीम के साथ पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया गया, उसके बाद ब्रह्मपुर खानपुर में ग्रामीणों के साथ वन अग्नि सुरक्षा के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत उनको वन अग्नि से बचाव के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया।

इस मौके पर लक्सर रेंज के डिप्टी रेंजर संजय पंत, वनकर्मी सुमित सैनी, वनकर्मी शिव कुमार, वनकर्मी भोपाल सिंह, वन कर्मी गुरजंट व खानपुर के प्रधान सचिन गुप्ता, मनोज गुप्ता सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top