Uttrakhand

मुख्यमंत्री ने रुद्रपुर में की बच्चों से मुलाकात, जाने अनुभव, साइकिलिंग भी की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

देहरादून, 6 फरवरी (Udaipur Kiran) । 38वें राष्ट्रीय खेलों का जायजा लेने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुमांऊ दौरे पर पर हैं। आज वे ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर पहुंचे। स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में उन्होंने मैच देखने आए बच्चों से बातचीत की। बच्चों ने मुख्यमंत्री से काफी देर तक बातचीत की और अनुभव भी सांझा किए।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान साइकिलिंग प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही दर्शक के तौर पर साइकिलिंग प्रतियोगिता को देखा और स्वयं वेलोड्रम में साइकिलिंग भी की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने विजेता सर्विसेज की टीम को गोल्ड, पंजाब को रजत और राजस्थान की टीम को कांस्य पदक देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के 11 स्थानों पर राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 14 फरवरी को संपन्न होगा। समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रतिभाग करेंगे।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top