Bihar

प्रावि आदिवासी टोला मधुरा में मनाई गई कवि प्रदीप उर्फ रामचंद्रजी की जयंती

अररिया फोटो:स्कूली बच्चों द्वारा बनाई गई मानव श्रृंखला

अररिया, 06 फरवरी (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज के तिरसकुण्ड पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में कवि प्रदीप की जयंती और स्वर कोकिला लता मंगेशकर की पुण्यतिथि मनाई गई।बच्चों ने मानव श्रृंखला बनकर दोनों को श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए प्रधान शिक्षक कुमार राजीव रंजन ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 6 फरवरी 1915 को मध्य प्रदेश के छोटे शहर में मध्य परिवार में हुआ था । उनका वास्तविक नाम रामचंद्र नारायण द्विवेदी था।उन्हें बचपन से ही हिंदी कविता लिखने में रुचि थी और उनके कविता प्रसिद्ध भी हुई।उन्होंने अपनी कविता को गीत के माध्यम से1943 में किस्मत फिल्म में गया था- आज हिमालय की चोटी में एवं देशभक्ति गीत ए मेरे वतन के लोगों प्रसिद्ध गीत की रचना की। उनको 1998 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।उनका देहांत 11 दिसंबर 1998 को हुआ।

शिक्षक रिंकू कुमार पासवान ने भारत की मधुर आवाज और साम्राज्ञी लता मंगेशकर के पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर उनके जीवनी के बारे में बतलाते हुए कहा कि लता मंगेशकर जी सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया में चर्चित हस्ती हैं । उनकी मृत्यु 6 फरवरी 2022 को हुई थी।मौके पर लुखी देवी,आरती देवी,ललिता कुमारी,आंगनबाड़ी सेविका मीना टुडू,सहायिका शनिचरी देवी सहित सैकड़ो बच्चे उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top