HEADLINES

बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में पश्चिम बंगाल को मिले 4.40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव  

सेना के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता, 6 फरवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को बताया कि दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) के दौरान राज्य को 4.40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। विभिन्न क्षेत्रों में कुल 212 समझौता ज्ञापन (एमओयू) और आशय पत्र (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जो राज्य की निवेश क्षमता को दर्शाते हैं।

दो दिवसीय सम्मेलन के आखिरी दिन मंच पर संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 4.40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इनसे पश्चिम बंगाल में हजारों रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उल्लेखनीय है कि बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) पश्चिम बंगाल सरकार का प्रमुख आयोजन है, जिसका उद्देश्य नीति निर्माताओं, कॉर्पोरेट नेताओं, उद्यमियों, शिक्षाविदों और थिंक-टैंकों को एक मंच पर लाना है। इस वर्ष, 5-6 फरवरी को कोलकाता में आयोजित इस समिट का यह आठवां संस्करण था। समिट में प्लेनरी सत्र, क्षेत्रीय सत्र, देश विशेष सत्र, और बीटूबी एवं बीटूजी बैठकें शामिल थीं, जिनका उद्देश्य नेटवर्क का विस्तार करना और संभावित साझेदारों से मिलना था। सम्मेलन में रिलायंस, नेवटिया, अंबुजा, आरपी संजीव गोयनका सहित अन्य बड़े औद्योगिक घरानों ने बड़े निवेश का ऐलान किया है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top