Assam

सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत

हैलाकांदी (असम), 6 फरवरी (Udaipur Kiran) । हैलाकांदी में राष्ट्रीय राजमार्ग-6 पर गुरुवार को एक ट्रिपर ने बाइक को टक्कर मार दी।इस दुर्घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त कर राजमार्गपर जाम लगा दिया।

बाउरघाट क्षेत्र में राजमार्ग पर एक तेज़ रफ्तार ट्रिपर और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी।इस दुर्घटना में बाइकसवार सालेह अहमद बरभुइयां और उनके नौ वर्षीय बेटे की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रिपर चालक मौके से फरारहो गया। आक्रोशित स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर अपना विरोध व्यक्त किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर शांत कराया। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस आरोपित टिपर चालक को तलाश कर रही है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top