Haryana

पत्नी के उत्पीड़न के आरोप में सफीदों एसडीएम को नोटिस

चंडीगढ़, 6 फरवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा महिला आयोग ने पत्नी के साथ यौन उत्पीड़न करने के आरोप में सफीदों के एसडीएम को नोटिस जारी कर 11 फरवरी को तलब किया है। इस मामले में एसडीएम की पत्नी एवं शिकायतकर्ता महिला भी हरियाणा सरकार की अधिकारी हैं। पीड़ित महिला अधिकारी ने पति के विरूद्ध यह शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष दर्ज करवाई थी।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने हरियाणा महिला आयोग को इस मामले में कार्रवाई करके रिपोर्ट दायर करने को कहा गया है। हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने गुरुवार काे बताया कि हरियाणा की एक महिला अधिकारी ने अपने पति के विरूद्ध उत्पीड़न की शिकायत की थी। शिकायत के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन न तो उसमें आगे की कार्रवाई की गई और न ही दर्ज मुकदमे में अपराध के अनुसार धाराएं लगाई गई। जिसके चलते हरियाणा महिला आयोग ने अब एसडीएम सफीदों पुलकित मल्होत्रा तथा उनकी मां को नोटिस जारी करके 11 फरवरी को आयोग के समक्ष पेश होकर अपने बयान दर्ज करवाने के लिए कहा है। इसके अलावा चंडीगढ़ पुलिस के एसपी से भी इस केस में स्टेटस रिपोर्ट मांगी गई है।

रेनू भाटिया ने बताया कि वह खुद शिकायत का अध्ययन कर रही हैं। जिसमें ऐसे संकेत मिले हैं कि अपराध के अनुसार पुलिस कार्रवाई में खामी रही है। उन्होंने कहा की आरोपी अधिकारी के बयान दर्ज होने तथा चंडीगढ़ पुलिस की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top