HimachalPradesh

गौशाला में लगी आग, तीन गाय और बछड़ा जिंदा जले

गौशाला में आग

शिमला, 6 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिला शिमला के चौपाल उपमंडल की नेरूवा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिजमल में भीषण अग्निकांड में एक गौशाला जलकर राख हो गई। इस हादसे में तीन जर्सी गाय और एक बछड़े की जलकर मौत हो गई। यह गौशाला गांव के ही निवासी बालकृष्ण चौहान पुत्र काना सिंह की थी जो पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। आग की ये घटना मंगलवार की देर रात सामने आई। लेकिन इसका पता अगले दिन सुबह चला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गौशाला बिजमल में स्थित थी। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरी गौशाला जलकर राख हो गई। गौशाला के साथ ही कुछ रिहायशी मकान भी थे। लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता के कारण उन्हें नुकसान होने से बचा लिया गया।

ग्राम पंचायत बिजमल के प्रधान व पशु चिकित्सा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

झाड़ियों में लगाई गई आग बनी कारण

जानकारी अनुसार एक दिन पहले गौशाला से कुछ दूरी पर झाड़ियों में आग लगाई गई थी। आशंका जताई जा रही है कि वही आग रात को फैलकर गौशाला तक पहुंच गई जिससे यह अग्निकांड हुआ। हालांकि वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। अग्निकांड से प्रभावित परिवार को भारी नुकसान हुआ है। प्रभावित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। वहीं ग्रामीणों का भी कहना है कि आग से हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन को सहायता राशि जारी करनी चाहिए। वहीं नेरवा पुलिस मामले की जांच कर रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top