Madhya Pradesh

आचार्य विद्यासागर की पहली पुण्यतिथि पर विधानसभा में आज भव्य कार्यक्रम

कार्यक्रम का पोस्टर

भोपाल, 6 फरवरी (Udaipur Kiran) । मप्र विधानसभा में आज (गुरुवार को) ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है। श्रमण संस्कृति के महान संत आचार्य विद्यासागर महाराज का प्रथम समाधि स्मृति दिवस विधानसभा भवन में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विशेष रूप से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उपस्थित रहेंगे। इंदौर-भोपाल सहित प्रदेश ही नहीं देशभर से समाजजन इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि कार्यक्रम में गुणायतन प्रणेता प्रमाण सागर महाराज और श्रुत संवेगी मुनि आदित्य सागर महाराज अपने संघ के साथ उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि यह आयोजन जैन समाज के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि पहली बार किसी जैन संत की पुण्यतिथि विधानसभा भवन में मनाई जा रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज के लोगों के उपस्थित रहने की संभावना है। कार्यक्रम में आचार्य विद्यासागर महाराज के जीवन और उनके योगदान को याद किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top