Sports

रजत चौहान और दीपशिखा ने दिखाई शानदार प्रतिभा, हरियाणा-पंजाब और राजस्थान का तीरंदाजी में दबदबा बरकरार

हरियाणा-पंजाब और राजस्थान का तीरंदाजी में दबदबा बरकरार

देहरादून, 05 फरवरी (Udaipur Kiran) । 38वें राष्ट्रीय खेल में कंपाउंड तीरंदाजी के मुकाबलों में देशभर के तीरंदाजों ने अपनी निशानेबाजी की बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया। राजस्थान के रजत चौहान और हरियाणा की दीपशिखा ने व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। पुरुष वर्ग में जम्मू-कश्मीर के रितिक शर्मा ने रजत पदक जीता, जबकि आंध्र प्रदेश के थिरुमुरु गणेश मणिरत्नम ने कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं, महिला वर्ग में पंजाब की पर्णीत कौर ने रजत पदक और आंध्र प्रदेश की अवनीत कौर ने कांस्य पदक जीता।

मिक्स्ड टीम इवेंट में हरियाणा के ऋषभ यादव और दीपशिखा की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने राज्य की श्रेष्ठता को साबित किया। उन्होंने फाइनल में आंध्र प्रदेश के थिरुमुरु गणेश मणिरत्नम और मडाला सूर्य हमसिनी को हराया। पंजाब के उदय कांबोज और पर्णीत कौर ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

पुरुष टीम स्पर्धा में दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। अभिषेक वर्मा, प्रियांश, अमन सैनी और मधुर की टीम ने फाइनल में हरियाणा के ऋषभ यादव, कुशल दलाल, मोहित डागर और रोहित डागर को मात दी, जिन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं, राजस्थान के जस्मीत सिंह, रजत चौहान, सिद्धार्थ दुधवाल और अजय सिंह शेखावत की टीम ने कांस्य पदक जीता।

महिला टीम स्पर्धा में पंजाब की टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पर्णीत कौर, अवनीत कौर, जसवीर कौर और राज कौर की शानदार निशानेबाजी ने उनकी टीम को जीत दिलाई। महाराष्ट्र की टीम, जिसमें अदिति गोपीचंद स्वामी, मधुरा शैलेन्द्र धामंगांवकर, पृतिका और पूर्वाशा सुधीर शिंदे शामिल थीं, ने रजत पदक जीता। तेलंगाना की टीम, जिसमें टी. चिकिता, बी. मनसानयना, एम. स्रेष्ठा रेड्डी और मंसूराह हसीबाह शामिल थीं, ने कांस्य पदक हासिल किया।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से तीरंदाजी में अपना दबदबा कायम रखा।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top