Uttar Pradesh

आठ सूत्रीय मांगों को लेकर भाकियू टिकैत गुट की हुई पंचायत

पंचायत करते भाकियू के किसान नेता

फतेहपुर, 05 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले में बुधवार को आठ सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट द्वारा एक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के सभी डग्गामार वाहनों को बंद करने की मांग के अलावा अन्य समस्याएं भी उठाई गई। अन्त में चेतावनी दी गई कि समस्याएं हल न किए जाने पर वृहद आंदोलन किया जाएगा।

बिन्दकी नगर के राजकीय बस स्टॉप परिसर में आज आठ सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की एक पंचायत हुई। यूनियन के प्रयागराज मंडल उपाध्यक्ष रामसहाय पटेल ने मांग करते हुए कहा कि जनपद के समस्त डग्गा मार वाहनों को बंद करवाया जाए। विद्युत विभाग द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं के कनेक्शन न काटे जाए और जिनके काटे गए हैं उनको तत्काल प्रभाव से जोड़ा जाए।

जिलाध्यक्ष अशोक कुमार उत्तम ने कहा कि विकासखंड खजुहा के अंतर्गत रिंद नदी में रामपुर व कुंहु डेरा के बीच पुल का निर्माण करवाया जाए। नेशनल हाईवे में कल्याणपुर में ओवर ब्रिज बनवाने की मांग की। दरबेसाबाद से घरही खेड़ा मार्ग के जर्जर होने पर नाराजगी जताते हुए जल्द नवीनीकरण कराये जाने की मांग की।

जिला उपाध्यक्ष छोटेलाल सोनकर कहा कि बकेवर पावर हाउस द्वारा संचालित खजुहा पधारा फीडर में लाइन ट्रिपिंग होती रहती है जिससे किसानों की मोटर जलने का भय बना रहता है, ट्रिपिंग को तत्काल ठीक किया जाए।

जिला महासचिव नवल सिंह पटेल ने मांग करते हुए कहा कि महरहा गांव में चक मार्ग की पैमाइश करके उसे खुलवाने का काम किया जाए।

इस मौके पर जिला संरक्षक यदुनंदन आर्य, तहसील अध्यक्ष कप्तान सिंह यादव, रमाशंकर सूर्यवंशी, गणेश सोनकर, मुशीर हुसैन, चंद्रिका यादव, भैरव प्रसाद, अतर सिंह यादव, श्यामलाल कुशवाहा, राजकुमार, कल्ली देवी, अंजू देवी, केवली, रामसखी आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top