HEADLINES

नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 वर्ष की कैद,सहयोगी को पांच साल की सजा

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष की कैद,सहयोगी को भी 5 वर्ष का कारावास

जौनपुर, 05 फरवरी (Udaipur Kiran) । अपर सत्र न्यायाधीश (पाक्सो) उमेश कुमार की अदालत ने बुधवार को 10 वर्ष पूर्व नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के दाेषी को 20 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 60,500 रुपये का अर्थदंड लगाया है। वहीं, उसके सहयोगी को न्यायालय ने पांच साल की सजा एवं 10,500 रुपये का जुर्माना लगाया है।

शाहगंज थाना क्षेत्र की एक पीड़ित ने अभियोग पंजीकृत करवाया कि 29 दिसम्बर 2015 की रात्रि 12 बजे उसके गांव का अभिषेक उर्फ गुड्डू उससे शादी करने का झांसा देकर बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया था। दो जनवरी 2016 को वह वापस अपने घर आई। पीड़िता ने न्यायालय में दिए बयान में कहा कि अभिषेक शादी करने का झांसा देखकर मुंबई ले जाने की बात कह कर उसे भगाया था और किराए भाड़े की व्यवस्था होने तक अपने दोस्त के घर में रखा था। शादी का झांसा देकर अभिषेक ने उसके साथ चार बार दुष्कर्म किया था, जिसकी वजह से वह गर्भवती हो गई थी। किंतु जिरह में पीड़ित अपने पूर्व के बयान से मुकर गई तथा अभिषेक व सर्वजीत को निर्दोष बताया।

शासकीय अधिवक्ता राजेश उपाध्याय, कमलेश राय व रमेश चंद्र पाल के द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों व बहस के पश्चात न्यायालय ने परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर नाबालिग पीड़िता के गर्भ में चार माह के भ्रूण को दुष्कर्म का साक्ष्य मानते हुए आरोपियों को दोषसिद्ध पाया और दोनों आरोपियों को उक्त दंड से दंडित किया।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top