CRIME

महाकुंभ और देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार 

आइसक्रीम खिलाने के बहाने खेत में ले जाकर दोस्त से दुष्कर्म का आरोपित दबोचा, गया जेल

मुरादाबाद, 05 फरवरी (Udaipur Kiran) । सोशल मीडिया पर महाकुंभ-2025 व देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले थाना पाकबड़ा क्षेत्र निवासी आरोपित यूट्यूबर को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आज शाम आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया।

पाकबड़ा के रतनपुर कलां निवासी व बजरंग दल प्रखंड संयोजक राहुल ठाकुर ने बीते सप्ताह पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि पाकबड़ा के पुराना थाने के पीछे रहने वाले यूट्यूबर फरमान ने इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया साइटों पर आईडी बना रखी है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर महाकुंभ-2025 व विभिन्न देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की। पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने आरोपित फरमान की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि वह माहौल खराब कर दंगा भड़काना चाहता था।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top