Chhattisgarh

कोरबा : पीजी कॉलेज में चलाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

कोरबा : पीजी कॉलेज में चलाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

कोरबा, 5 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के निर्देशन में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतो के आम निर्वाचन के दौरान मतदान के प्रति आमजनों में जनजागरूकता लाने हेतु विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज शासकीय ई.वी.पी.जी. महाविद्यालय में आगामी नगरीय निकाय चुनाव में छात्र-छात्राओ की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु उन्हें शसक्त लोकतंत्र के निर्माण में मतदान के महत्व की जानकारी दी गई एवं अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु संकल्प दिलाया गया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार के भय, लोभ, प्रलोभन में न आकर, जाति, वर्ग, धर्म, समुदाय से परे होकर मतदान करने का संकल्प लिया।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top