CRIME

दिल दहला देने वाला मंजर, कुत्ता नवजात का शव लेकर गली में पहुंचा

दिल दहला देने वाला मंजर, कुत्ता नवजात का शव लेकर गली में पहुंचा

– सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

मीरजापुर, 5 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । विंध्याचल थाना क्षेत्र के जयपुरिया गली में बुधवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक कुत्ता अचानक नवजात शिशु के शव को लेकर गली में आया और कुछ देर बाद उसे छोड़कर भाग गया। यह दृश्य देखकर स्थानीय लोग दंग रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अमित कुमार प्रजापति पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कुत्ता नवजात के शव को किसी अज्ञात स्थान से लेकर आया था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह नवजात कहां से आया और इसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई।

पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। ताकि इस मामले की सच्चाई सामने आ सके। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top