Uttrakhand

अटल जन्मशताब्दी वर्ष: भाजपा ने स्मृति कार्यक्रमों की बनाई कार्ययोजना

भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय में बैठक।

देहरादून, 05 फरवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में स्मृति कार्यक्रमों की व्यापक योजना तैयार कर ली है। इस क्रम में बुधवार को प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी की अध्यक्षता में पहली बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिलों और मंडलों में समितियां गठित करने सहित कई अहम निर्णय लिए गए।

बैठक के बाद आदित्य कोठारी ने बताया कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष चल रहा है। पार्टी पूरे देश भर में उनके जन्म शताब्दी वर्ष को बड़े धूमधाम से मना रही है। आज प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की ओर से बनाई गई 11 सदस्यीय प्रदेश समिति की पहली बैठक संपन्न हुई है, जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी से संबंधित स्मृतियां, लेख, उनके संघर्ष के समय के संगठनात्मक क्रियाकलाप और राजनीतिक गतिविधियों की स्मृतियां, उन सभी का इस राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत प्रदेश में भी एकत्रीकरण शुरू करने का निर्णय लिया गया। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से जो भी कार्यकर्ताओं को प्रेरणा मिलती है उनको संजोने का काम हम करेंगे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला स्तर पर भी 05 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की कमेटी बनाई जाएगी। वहीं मंडल स्तर पर भी मंडल अध्यक्ष के संयोजन में 03 सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी। केंद्रीय नेतृत्व की ओर से दिए गए 15 मार्च तक के कार्यक्रम है। उनके लिए बनाए गए सभी जिला प्रभारी, संबंधित जिलों में जाकर पर बैठक करेंगे और अटल से संबंधित जितने विषय हैं, जितने भी परिवार हैं, जितने भी कार्यकर्ता हैं उनसे सम्पर्क में आए हों, सभी से मिलेंगे। उन सभी से चर्चा करेंगे, साहित्य सामग्री और अन्य याद रखने वाली चीजों का एकत्रीकरण करेंगे। अटल जी से जुड़े जो लोग अब जीवित नहीं है उनके परिवार के सदस्यों से मिलेंगे। उनसे संबंधित पुराने फोटोग्राफ्स, पुराने लेख भी उनके माध्यम से उनको एकत्र करेंगे। वहीं अटल जी के साथ जिन लोगों ने काम किया है उन लोगों को सम्मानित करने का काम भी आगामी समय में हम करने वाले हैं।

शुरूआत में जिला स्तर पर एक-एक प्रबुद्ध सम्मेलन जिलों में करेंगे, जिसमें हम अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालने का काम करेंगे। फिलहाल हम अब तक केंद्र से प्राप्त कार्यक्रम कार्यक्रमों के लिए संगठनात्मकव ढांचा तैयार करने के साथ, सामग्री का एकत्रीकरण कर रहे हैं। इसी संबंध में आगे केंद्रीय नेताओं की उपस्थिति में कुछ बड़े सम्मेलन भी प्रस्तावित हैं। बैठक में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के साथ केदार जोशी, डॉ. बालेश्वर पाल, मधु भट्ट, शिव सिंह बिष्ट, विपुल कुमार, ऋषिराज डबराल, विनोद शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top