Madhya Pradesh

भोपाल : किसानों का धरना-प्रदर्शन खत्‍म, डिप्टी सीएम को सौंपा आवेदनों से भरा झोला, देवड़ा बोले- जल्‍द करेंगे समाधान 

किसानों के धरनास्थल पर पहुंचे डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा
किसानों ने डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को सौंपा आवेदनों से भरा झोला

भोपाल, 5 फरवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय किसान संघ के नेतृत्‍व में बुधवार को राजधानी भोपाल पहुंचे प्रदेशभर के किसानों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्‍म कर दिया है। किसान बिजली के बढ़े रेट और फसल के कम दाम जैसे कई मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ एकजुट हुए थे। किसानों का वल्लभ भवन का घेराव करने का प्लान था, लेकिन इससे पहले ही उप मुख्‍यमंत्री जगदीश देवड़ा धरनास्थल पर पहुंच गए। उन्‍होंने कहा कि मुझे पता लगा कि किसान वल्लभ भवन आ रहे हैं तो सरकार खुद उनके पास आ गई। देवड़ा ने किसानों की सारी मांगों को पूरा करने की बात कही। इसके बाद किसानों ने शिकायती आवेदनों से भरा झोला डिप्टी सीएम को सौंप दिया।

दरअसल, भोपाल में बुधवार को भारतीय किसान संघ के बैनर तले जुटे किसान लिंक रोड नंबर-1 स्थित ऑफिस के सामने धरना दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार फसलों के अच्छे रेट के नाम पर हर बार झुनझुना पकड़ा देती है। संघ के मध्य भारत प्रांत अध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान का कहना था कि प्रदेश में किसान राजस्व विभाग के फौती नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, बटांकन, नक्शा सुधार जैसे कार्यों में की जा रही लूट से परेशान हो गया है। हरदा से आए किसान ने कहा कि मेरे पास सात एकड़ जमीन है। सागौन लगाया था, उसे काटने की अनुमति नहीं मिल रही है। सूर्या कलेक्शन में पांच साल से रुपए जमा कर रह हैं। इसकी रसीदें भी हैं, लेकिन अब पैसा नहीं मिल रहा है। फसलों के रेट अच्छे नहीं मिलते। सभी काम रिश्वत देने के बाद होते हैं। पटवारी से एक चिड़िया बनवाना हो तो रिश्वत देना पड़ता है।

किसान अपनी मांगों को लेकर आज वल्‍लभ भवन मंत्रालय का घेराव करने वाले थे। लेकिन इससे पहले ही डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा किसानों के धरना स्‍थल पर पहुंचे और उनकी समस्‍याओं का समाधान करने का आश्‍वासन दिया। उप मुख्‍यमंत्री देवड़ा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने समय-समय पर किसानों के हित में निर्णय लिए हैं। जो भी शिकायती ज्ञापन मिले हैं, उनका जल्द समाधान किया जाएगा। किसान हमारे हैं, हम आपसे अलग नहीं हैं। हम आपके साथ खड़े हैं।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top