Madhya Pradesh

विदिशाः बेकाबू बस ने पिता के साथ खड़े आठ साल बच्चे को कुचला, भीड़ ने बस में तोड़फोड़ कर लगाई आग

भीड़ ने बस में तोड़फोड़ कर लगाई आग

विदिशा, 5 फरवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में स्थित सिरोंज नगर में बुधवार को एक तेज रफ्तार बस ने पिता के साथ खड़े आठ साल के बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने बस में तोड़-फोड़कर आग लगा दी। घटना के बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

सिरोंज थाना पुलिस के अनुसार, नटेरन तहसील के हिनौची निवासी कल्याण सिंह जाटव बुधवार को दोपहर करीब 3.30 बजे आरोन मार्ग पर रोहिलपुरा चौराहे के पास अपने बेटे सूरज जाटव के साथ सड़क किनारे खड़े थे। तभी आरोन से भोपाल की ओर जा रही शक्ति ट्रैवल्स की बस ने बच्चे को कुचल दिया। घटना के बाद मौके पर भीड़ इकट्‌ठा हो गई। लोगों ने बस में बैठी सवारियों को नीचे उतार लिया। इसके बाद पहले बस में तोड़फोड़ की और फिर उसमें आग लगा दी।

घटना की सूचना पर एसडीओपी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को संभाला। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए राजीव गांधी अस्पताल भेजा है। एसडीओपी उमेश कुमार तिवारी ने बताया कि घटना के बाद किसी शरारती तत्व ने बस में आग लगा दी। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग लगाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top