Assam

असम कैबिनेट बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय

कैबिनेट बैठक के बाद लोक सेवा भवन, दिसपुर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री जयंत मल्लबरुवा

गुवाहाटी, 5 फरवरी (Udaipur Kiran) । असम कैबिनेट बैठक मेें बुधवार को कई महत्वपूर्ण लिए गए। यह साप्ताहिक बैठक मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में दिसपुर में लोक सेवा भवन में आयोजित की गई।

बैठक के बाद कैबिनेट के प्रमुख निर्णयों के बारे में मंत्री जयंत मल्ल बरुवा ने संवाददाता सम्मेलन में विस्तार से जानकारी दी। मंत्री मल्ल बरुवा ने बताया कि असम स्टार्टअप और नवाचार नीति 2025 से विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्टअप का समर्थन करके उद्यमिता, नवाचार और रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है। एरोस्पेस और रक्षा क्षेत्रों में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए असम एरोस्पेस और डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग पॉलिसी 2025 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को आकर्षित करने पर केंद्रित है।

इसके साथ ही असम बायोई-3 नीति (बायोइकोनॉमी, पर्यावरण और ऊर्जा) सतत विकास पहलों का समर्थन करती है और स्वच्छ ऊर्जा, बायोइकोनॉमी और पर्यावरण संरक्षण के उपयोग को बढ़ावा देती है। मंत्री मल्ल बरुवा ने कहा कि असम अर्बन वाटर बॉडी प्रिजर्वेशन एंड कंजर्वेशन एक्ट को अप्रूव, असम म्यूनिशिपल एंप्लाइज प्रोविजनल बिल 2025, बोडोलैंड यूनिवर्सिटी रेगुलर स्टेटस को अप्रूव किया गया। असम भाषा टीचर के स्टेटस को ग्रेजुएट टीचर के समान किया है, असम पब्लिक डिस्टूब्यूशन आर्टिकल एमेंडमेंट आर्डर 2025 को अप्रूव कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top