RAJASTHAN

बेरोजगारी को लेकर यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

jodhpur

जोधपुर, 05 फरवरी (Udaipur Kiran) । बेरोजगारी को लेकर संसद में राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान के समर्थन में एवं भाजपा सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया।

यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष पुखराज दिवराया ने बताया कि केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद से ही बेरोजगारी बढ़ गई थी। इसके साथ ही अब प्रदेश में भी रोजगार नहीं मिल रहा है। मोदी सरकार युवाओं को रोजगार देने में नाकाम रही है। इसी को लेकर आज कलेक्ट्रेट के बाहर भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया। साथ ही एडीएम को रोजगार दिलाने की मांग का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान यूथ कांग्रेस के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top