Gujarat

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 5 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

बुधवार को आईआईटी गांधीनगर के क्रिकेट मैदान पर गुजरात म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर बल्ले पर हाथ आजमाते मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल।
बुधवार को गांधीनगर में खिलाड़ियों से मिलते मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल।

गांधीनगर, 5 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को गांधीनगर में राज्य की महानगर पालिकाओं की क्रिकेट टीमों के बीच खेले जाने वाले गुजरात म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन क्रिकेट टूर्नामेंट का टॉस उछालकर शुभारंभ किया। गांधीनगर महानगर पालिका की ओर से पहली बार इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।

क्रिकेट टूर्नामेंट में राज्य की 6 महानगर पालिकाओं की मेयर की टीमें और 8 महानगर पालिकाओं की कमिश्नर क्रिकेट टीम सहित कुल 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह टूर्नामेंट आईआईटी गांधीनगर के क्रिकेट मैदान पर आज से 9 फरवरी 2025 तक चलेगा। गांधीनगर महानगर पालिका ने इस क्रिकेट टूर्नामेंट के साथ ही महिला पदाधिकारियों के लिए एक विशेष बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भी किया है। इस दाैरान मुख्यमंत्री ने पिच पर गेंद खेलकर बल्लेबाजी में हाथ आजमाएं। उन्हाेंने टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही टीमों के खिलाड़ियों का परिचय लिया और सभी को सफलता की शुभकामनाएं दीं।

टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर विधायक अल्पेश ठाकोर, गांधीनगर की महापौर मीराबेन पटेल, उप महापौर नटवरजी ठाकोर तथा महानगर पालिका के पदाधिकारी, जिला कलेक्टर मेहुल दवे और मनपा आयुक्त जे.एन. वाघेला समेत टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहीं अन्य महानगर पालिकाओं के पदाधिकारी और अधिकारी भी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top