Bihar

एमजीसीयू में विश्व कैंसर दिवस पर व्याख्यान का आयोजन

व्याख्यान में भाग लेते शिक्षक व छात्र

पूर्वी चंपारण,05 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय स्थित सेहत केन्द्र के तत्वाधान में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर बुधवार को एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संरक्षक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव थे। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में डॉ बुद्धि प्रकाश जैन सहायक आचार्य, एमजीसीयू जन्तु विज्ञान विभाग ने विश्व कैंसर दिवस के उद्देश्यों और आवश्यकताओं पर अपना गहन चिंतन प्रस्तुत किया।

डॉ जैन ने अपने उद्बोधन में कैंसर के विभिन्न प्रकारों और उसके उपायों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने महिलाओं में निरन्तर बढ़ रहे ब्रेस्ट कैंसर की समस्या से अवगत कराया। इसके अतिरिक्त उन्होंने लेग,ट्यूमर और लिवर कैंसर की समस्याओं तथा उसकी जागरूकता पर विस्तृत प्रकाश डाला। विशिष्ट वक्ता के रूप में डॉ श्याम बाबू प्रसाद सहायक आचार्य, एमजीसीयू जन्तु विज्ञान ने कैंसर के वैश्विक स्तर पर पड़ रहे प्रभावों पर अपना गम्भीर चिन्तन प्रस्तुत किया।

डॉ प्रसाद ने अपने उद्बोधन में बताया कि कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी से बचने का सबसे प्राथमिक उपाय है जागरुकता। उन्होंने अपने वक्तव्य में भारत और विश्व के सन्दर्भ में निरन्तर हो रही कैंसर की वृद्धि का आँकड़ा प्रस्तुत किया। अपने वक्तव्य में डॉ प्रसाद ने बताया कि कैंसर में हो रही निरन्तर वृद्धि का कारण जागरुकता का अभाव है। अधिकांश लोग अंतिम स्टेज में पहुंचने के बाद ही उस पर ध्यान देते हैं जब स्थिति नियन्त्रण के बाहर हो जाती है। अतः समय रहते इसे पहचान करने की आवश्यकता है और साथ ही कुछ आयुर्वेदिक औषधियों के सेवन करने की भी उन्होंने सलाह दी। हरी सब्जियों को अपने भोजन में शामिल करने के लिए भी उन्होंने प्रेरित किया। उक्त कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शोधार्थियों तथा छात्रों ने प्रतिभाग ग्रहण किया।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top