Haryana

सोनीपत एसडीएम के सरकारी आवास से नगदी व आभूषण चोरी

5 Snp-3  सोनीपत: एसडीएम अमित खोखर

सोनीपत, 5 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

में एसडीएम के सरकारी आवास से नौकर 50 हजार रुपये नगदी, सोने की चेन और घड़ी चुरा ले

गया है। एसडीएम की शिकायत पर सोनीपत शहर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस

मामले की जांच कर रही है। आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। एसडीएम

अमित खोखर ने 4 दिसंबर 2024 को अपने सरकारी आवास पर घरेलू सहायक के तौर पर पाल सिंह

आहूगी को रखा था। पाल सिंह गुरुग्राम के मदनपुरी का रहने वाला है। 20 दिसंबर 2024 को

वह अचानक बिना किसी को बताए गायब हो गया।

पाल सिंह आवास पर 16 दिन रहा और चोरी की वारदात

बाद से गायब हो गया। जब एसडीएम ने अपनी अलमारी को चेक किया तो वहां से दो तोले की सोने

की चेन, 50 हजार रुपए नगदी और एक कलाई की घड़ी गायब थी। अमित खोखर का आरोप है कि यह

चोरी नौकर पाल सिंह आहूगी ने ही की है। इसलिए पुलिस को लेट शिकायत दी गई है। पुलिस

ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है। एसडीएम अमित ने पुलिस से तुरंत मामले में

कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

पुलिस

ने बताया कि कोर्ट कॉम्पलैक्स पुलिस चौकी को इस संबंध में शिकायत मिली। एएसआई सुनील

और ईएचसीभूपेंद्र ने मामले की जांच शुरू की। जांच में चोरी की वारदात का पता लगा। ममाला

दर्ज कर लिया गया। इधर सोनीपत थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहराई से जांच कर

रहे हैं। आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अब गुरुग्राम

स्थित आरोपी के पते पर भी दबिश दे रही है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top