Haryana

हिसार : धूम्रपान व तंबाकू  उत्पादों के प्रयोग से बढता है मौखिक कैंसर का खतरा :चारू गुप्ता

शिविर में जांच करते चिकित्सक।

मंगाली आकलान सीएचसी में चिकित्सक स्टाफ ने लगाया कैंसर जांच कैंप

हिसार, 5 फरवरी (Udaipur Kiran) । विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में सीएचसी मंगाली के

दंत चिकित्सक व स्टाफ द्वारा अनिता आंगनवाड़ी केन्द्र मंगाली आकलान में कैंसर जांच कैंप

लगाया गया। कैंप में दंत चिकित्सक डॉ. चारू गुप्ता ने लोगों के मुंह की जांच की। डॉ. चारू ने बुधवार को आयोजित इस कैंप में बताया कि मुंह का कैंसर होने के

कई कारण है। धूम्रपान व तम्बाकू उत्पादों का प्रयोग करने वालों में मौखिक कैंसर का

खतरा बढ जाता है।

शराब के सेवन से बचना चाहिए और अपनी मुंह की साफ सफाई का ध्यान रखें,

उचित खान-पान लें तथा शारीरिक स्वास्थ्य की देखभाल करने की सलाह दी। डॉ. चारू ने बताया

कि अगर किसी को लगातार मुंह में छाले हो रहे हैं जो लम्बे समय तक ठीक नहीं हो रहे,

मुंह में जलन, जीभ बाहर निकालने मे कठिनाई, मुंह मे किसी भी जगह सफेद/लाल चकते या धब्बे,

मुंह/जबड़े का कम खुलना जैसी समस्या हो तो ये कैंसर के शुरूआती लक्षण हो सकते हैं, ऐसे

में तुरंत दंत चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए। कैंप में नर्सिंग अफसर किरण ने लोगों

के बीपी, शुगर की जांच की और महिलाओं को स्तन, सर्वाइकल कैंसर के बारे में अवगत कराया।

इस मौके पर एएनएम शकुंतला, आशा वर्कर सुनीता, सुदेश हेल्पर व सोमवीर वार्ड सर्वेंट

मौजूद था।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top