RAJASTHAN

यूडी टैक्स नहीं चुकाने पर निगम ने किए 6 भवन सीज, सम्राट सिनेमा को भी किया सीज

निगम

जयपुर, 5 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम हेरिटेज जयपुर की हवामहल और आमेर जोन की टीम ने नगरीय विकास कर नहीं चुकाने पर सख्त कार्रवाई कर बुधवार को छह व्यावसायिक प्रतिष्ठानों सीज कर दिया। बुधवार सुबह की इस कार्रवाई से भवन मालिकों में हड़कम्प मच गया। इस पर पांच भवन मालिकों ने निगम में यूडी टैक्स जमा करा सीज को खुलवा लिया, वहीं आमेर रोड स्थित जयपुर सम्राट सिनेमा पर 18 लाख रुपये का बकाया होने के कारण सीज कर दिया गया। यह कार्रवाई हेरिटेज निगम आयुक्त अरुण कुमार हसीजा के निर्देश पर हवामहल जोन उपायुक्त सीमा चौधरी के नेतृत्व में राजस्व अधिकारी पार्वती सोनी और उनकी टीम ने की है।

दरअसल, नगर निगम हेरिटेज जयपुर द्वारा बार-बार नोटिस देने के बावजूद कई भवन मालिकों ने नगरीय विकास कर जमा नहीं किया था। ऐसे में हेरिटेज निगम आयुक्त अरूण कुमार हसीजा के सख्त निर्देश के बाद हवामहल — आमेर जोन उपायुक्त सीमा चौधरी ने अभियान चलाया और बकाया कर नहीं भरने वाले 6 व्यवसायिक भवनों को सीज कर दिया। जब निगम ने मकानों को सीज करना शुरू किया तो भवन मालिकों में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के बाद पांच भवन मालिक तुरंत नगर निगम कार्यालय पहुंचे और बकाया नगरीय विकास कर जमा कर दिया। इस दौरान निगम को एक दिन में करीब 11 लाख रुपये से अधिक कर राशि प्राप्त हुई।

हवामहल जोन उपायुक्त सीमा चौधरी ने बताया कि हेरिटेज निगम की टीम ने सुभाष चौक स्थित सम्राट सिनेमा और तालकटोरा स्थित एक जिम को भी सीज कर दिया। दोनों व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर लंबे समय से नगरीय विकास कर बकाया था, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई। हवामहल जोन राजस्व अधिकारी पार्वती सोनी ने बताया कि निगम की कार्रवाई के बाद रॉयल होटल, पुरानी चुंगी रामगढ मोड ने तीन लाख, जेएनडी होटल आमेर रोड ने दो लाख, पारस सिनेमा आमेर ने दो लाख , जिम संचालक ने 75 हजार और राजस्थान शिक्षण प्रशिक्षण समिति, जलमहल ने करीब चार लाख जमा करवाकर सील को खुलवाया। वहीं सम्राट सिनेमा के यूडी टैक्स के करीब 18 लाख रुपये बकाया होने से सीज कर दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top