Haryana

हिसार : मास्टर स्टेट अथलेटिक्स चैंपियनशिप विजेता काे किया सम्मानित

एथलीट जयकुमार शर्मा को सम्मानित करते सभा के पदाधिकारी।

हिसार, 5 फरवरी (Udaipur Kiran) । 33वीं मास्टर स्टेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक रजत

पदक और काँस्य पदक जितने वाले 62 वर्षीय जयकुमार को उनके मेला ग्राउंड स्थित घर पर

भगवान परशुराम सभा के सदस्यों ने अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया।

सभा के अध्यक्ष हरिकिशन ने बुध्वार को कहा कि जयकुमार देश विदेश में अब तक

110 मेडल जीत कर समाज के लिए आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है। सभा के महासचिव रविंद्र

शांडिल्य ने बताया की 62 साल की उम्र में जय कुमार ने हिसार ही नहीँ अपितु हरियाणा

और देश का नाम रोशन किया है। इस मोके पर राज कुमार गौड़, आचार्य बलजीत शास्त्री, रोहतास

शर्मा, कृष्ण पारीक, राजेश शर्मा व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top