ENTERTAINMENT

खुशी कपूर का उनके लुक को लेकर ट्रोल करने वालों को करारा जवाब

खुशी कपूर - फोटो सोर्स ऑनलाइन

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी बॉलीवुड की सबसे प्रभावशाली अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती थीं। उनके चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं। अब अपनी मां के नक्शेकदम पर चलते हुए श्रीदेवी की दोनों बेटियों ने भी अभिनय के क्षेत्र में कदम रख दिया है। वर्तमान में उनकी सबसे छोटी बेटी खुशी कपूर की आगामी फिल्म ‘लवयापा’ काफी चर्चा में है। आने वाले शुक्रवार यानी 7 फरवरी को फिल्म रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए खुशी कपूर ने कई इंटरव्यू दिए। हाल ही में एक इंटरव्यू में खुशी ने अपने बचपन की कुछ यादें शेयर कीं।

खुशी कपूर ने बताया कि जब वह छोटी थीं तो उन्हें उनके लुक के लिए किस तरह ट्रोल किया जाता था और इससे उनके जीवन पर क्या असर पड़ा। उस समय उन्होंने कहा था, ये बहुत बुरी बात है। जब मैं बच्ची थी तो अक्सर मेरे रंग-रूप को लेकर मेरा मजाक उड़ाया जाता था। लोग कहते थे कि मैं तुम्हारी मां और बहन जितनी सुंदर नहीं दिखती। उस समय ऐसा सुनने से मेरे आत्मविश्वास पर असर पड़ा।

खुशी ने आगे कहा, इसके बाद मैंने खुद पर ध्यान देना शुरू किया। मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ गलत है। स्किनकेयर, फिलर्स के बारे में बहुत ज़्यादा चर्चा करने की कोई बात नहीं है। सबसे महत्वपूर्ण बात है ईमानदार होना। लोग इसके बारे में बात करते हैं चाहे आप कुछ करें या न करें।

खुशी दिग्गज अभिनेता आमिर खान और रीना दत्ता के बेटे जुनैद खान के साथ फिल्म ‘लवयापा’ में नजर आ रही हैं। यह फिल्म 7 फरवरी को रिलीज हो रही है।

—————–

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top