HEADLINES

अमित शाह कल छत्तीसगढ़ में आचार्य विद्यासागर के प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव में शामिल होंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

डोंगरगढ़/रायपुर, 05 फरवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह छह फरवरी को राजनांदगांव जिले की धार्मिक नगरी डोंगरगढ़ में प्रसिद्ध जैन संत आचार्य विद्यासागर महाराज के प्रथम समाधि स्मृति महा महोत्सव में भाग लेंगे।

महोत्सव के आयोजकों और प्रशासन के अनुसार, अमित शाह का आगमन दोपहर 12:55 बजे डोंगरगढ़ में प्रस्तावित है। वे सीधे चंद्रगिरी तीर्थ पहुंचेंगे और समारोह में शामिल होकर आचार्य विद्यासागर महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस महोत्सव में देशभर से श्रद्धालु और अनुयायी एकत्र हो रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री अमित शाह संत समाज और स्थानीय गण्यमान्य नागरिकों से भी मुलाकात करेंगे। चंद्रगिरी तीर्थ में आयोजित कार्यक्रम के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 2:50 बजे डोंगरगढ़ के प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर में माता के दर्शन करेंगे।

केंद्रीयमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। डोंगरगढ़ पुलिस, जिला प्रशासन और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरे इलाके में चौकसी बरत रही है। एसपी और कलेक्टर स्वयं तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। चंद्रगिरी तीर्थ और मां बम्लेश्वरी मंदिर के आसपास सुरक्षा के लिए विशेष बल तैनात किए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top