Madhya Pradesh

भोपाल में सीजीएसटी का छापा, 4500 बैगों में भरी 31 टन सुपारी जब्त

भोपाल में सीजीएसटी का छापा, 4500 बैगों में भरी 31 टन सुपारी जब्त

भोपाल, 4 फरवरी (Udaipur Kiran) । सीजीएसटी की टीम ने मंगलवार को भोपाल के बैरसिया क्षेत्र स्थित एक गोदाम से 31 टन सुपारी जब्त की है। यह सुपारी 4500 बोरियों में छिपाकर गोदाम में रखी गई थी। छापेमारी में टीम को इस सुपारी के बारे में कोई लेखा-जोखा नहीं मिला है। अभी यह भी पता नहीं चला है कि सुपारी किसकी थी? गोदाम में कहां से आई थी और कहां भेजा जाना था?

सूचना के आधार पर पहुंची सीजीएसटी की टीम ने गोदाम में रखी सुपारी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सीजीएसटी अधिकारियों के अनुसार, गोपनीय सूचना के आधार पर की गई जांच के बाद शुरुआती आकलन में जब्त की गई सुपारी की कीमत 10 से 12 करोड़ रुपये आंकी गई है, जो इससे भी अधिक हो सकती है। बैरसिया रोड स्थित यह गोदाम रजिस्टर्ड नहीं है और यहां रखी गई सुपारी के दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जब्त सुपारी की कुल मात्रा 310 टन है। फिलहाल कार्रवाई जारी है।

पूछताछ में पता चला है कि गोदाम अनिल जैन नामक व्यक्ति ने किराये पर लिया है। सीजीएसटी के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि यहां रखी सुपारी मंगलवार को कहीं और भेजी जा रही है। इसमें कर चोरी का संदेह होने पर टीम ने छापा मारा। यहां सुपारी से भरे 4500 बैग मिले। प्रत्येक बैग में 70 किलो सुपारी भरी हुई थी। सुपारी को जब्त कर गोदाम को सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है यहां एक सप्ताह पहले इसे रखा गया था। इसमें दो करोड़ रुपये जीएसटी चोरी का प्रारंभिक अनुमान है। पूछताछ और जांच के बाद सही आकलन सामने आएगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top