Uttar Pradesh

औवेसी अपने अंदर से जिन्ना की रूह को निकालें या पाकिस्तान में जाकर सियासत करें : कृष्णम

मुरादाबाद में एक यज्ञ हिंदू राष्ट्र के नाम आयोजित कार्यक्रम काे संबाेधित करते श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्ण।

आचार्य प्रमोद कृष्ण बाेले जया बच्चन से अब तक अमिताभ बच्चन दुखी थे, अब पूरा सनातन दुखी हो जाएगा

मुरादाबाद, 4 फरवरी (Udaipur Kiran) । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) असदुद्दीन औवेसी देश को तोड़ना चाहते हैं। वो पढ़े लिखे वकील है व संसद के सम्मानित सदस्य हैं, लेकिन अफसोस उनके अंदर कुछ दिनों से जिन्ना की रूह घूम रही है। ओवैसी से दरख्वास्त है वो अपने भीतर से जिन्ना की रूह को निकालें। और अगर नहीं निकाल पाते है तो वो पाकिस्तान में जाकर सियासत करें, वहां चुनाव लड़ें। ऐसे लोगों को भारत निकाला कर देना चाहिए। यह बातें मंगलवार को मुरादाबाद में श्री परिवार दिव्य महायज्ञ समिति ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक यज्ञ हिंदू राष्ट्र के नाम आयोजित कार्यक्रम में श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्ण ने लोगों को संबोधित करते हुए कहीं।

महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद श्रद्धालुओं की मौत को लेकर चल रही बयानबाजी पर आचार्य प्रमोद कृष्ण ने कहा कि ये देश की विडंबना है कि हमारे देश में कुछ ऐसे लोग है, जिन्हें न भारत से प्यार है न संस्क्रति से है, जो भारत और सनातन के लिए खतरनाक है, उन्हें करोड़ों लोगों की आस्था दिखाई नहीं दे रही है, उन्हें सिर्फ आलोचना दिख रही है।

राज्यसभा सांसद जया बच्चन द्वारा महाकुंभ में हुए हादसे में हुई मौतें को लेकर दिए बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जया बच्चन से अब तक अमिताभ बच्चन दुखी थे, अब पूरा सनातन दुखी हो जाये वो ऐसा प्रयास कर रहीं है। भारत की संसद उनसे दुखी है। वह भगवान और गंगा मैय्या से प्रार्थना करते हैं कि जया बच्चन जी को सदबुद्धि दें। वह बड़ी कलाकार रही हैं उसी तरह एक अच्छे सनातनी की तरह व्यवहार करें,नास्तिकों और वामपंथियों की तरह व्यवहार न करें।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top