Uttar Pradesh

अपर जिला जज ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

अपर जिला जज ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

हरदोई, 04 फरवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई संजीव शुक्ला के सरंक्षण एवं अनुमति से एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भूपेन्द्र प्रताप द्वारा जिला कारागार हरदोई का मंगलवार शाम को निरीक्षण किया गया।

अपर जिला जज ने बंदियों को बताया कि ऐसे बंदी जो गरीब है और अपना प्राइवेट अधिवक्ता नहीं कर पा रहे है वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में कारागार अधीक्षक के माध्यम से प्रार्थना पत्र दे सकते हैं। प्राधिकरण द्वारा उनके मुकदमें की निःशुल्क पैरवी हेतु आवश्यक कार्यवाही करेगा। अपर जिला जज द्वारा महिला बैरक में महिला बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी कर जेल प्रशासन को समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात कारागार के अस्पताल का निरीक्षण किया, अस्पताल के बंदियों से उनकी बीमारी व दिए जा रहे उपचार के बारे में जानकारी की तथा उपस्थित फार्मासिस्ट व जेल प्रशासन को समय से उपचार किये जाने व आवश्यक होने पर जिला अस्पताल में उपचार हेतु बंदियों को भेजे जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार जेलर योगेश कुमार, डिप्टी जेलर ओमकार पाण्डेय, नरेश चंद्र, लीगल एड डिफेंस काउंसिल विनोद कुमार मिश्रा, देवेन्द्र कुमार सिंह, अजय त्रिपाठी व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक अभिषेक अवस्थी आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top