Assam

डिब्रूगढ़ में चाय और शराब व्यवसायी राजेन लोहिया के घर पर ईडी की छापेमारी

डिब्रूगढ़ (असम), 04 फरवरी (Udaipur Kiran) । डिब्रूगढ़ के प्रतिष्ठित व्यवसायी और मनोहारी चाय बागान के मालिक राजेन लोहिया के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मंगलवार सुबह छापेमारी की। यह छापेमारी सुबह लगभग 6 बजे शुरू हुई और उनके अन्य व्यावसायिक परिसरों समेत कुल छह स्थानों पर एक साथ कार्रवाई की गई।

लोहिया न केवल चाय व्यवसाय से जुड़े हैं, बल्कि उनका संबंध शराब व्यवसाय से भी बताया जाता है। उनके पास अरुणाचल प्रदेश में वेयरहाउस और चाय उत्पादन इकाइयां भी हैं। 2022 में उनके स्वामित्व वाले मनोहारी चाय बागान ने उस समय सुर्खियां बटोरी थीं, जब वहां उत्पादित चाय की नीलामी प्रति किलोग्राम डेढ़ लाख रुपये में हुई थी।

सूत्रों के अनुसार, आयकर चोरी और अन्य आर्थिक अनियमितताओं के आरोप में यह छापेमारी की गई है। शाम तक यह कार्रवाई जारी थी, लेकिन ईडी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top