Uttrakhand

यूरोपियन बैंक उत्तराखंड को देगा 238 मिलियन डॉलर का ऋण

वचुर्अल बैठक में माैजूद केंद्र व राज्य के अधिकारी।

मुख्य सचिव के निर्देश पर ऋण समझौते पर हस्ताक्षर की तैयारियां पूरी

देहरादून, 4 फरवरी (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के विकास के लिए यूरोपियन निवेश बैंक ने 238 मिलियन डॉलर की धनराशि स्वीकृत की है। इस मार्च में माह में ऋण समझौते के अभिलेखों पर हस्ताक्षर किये जाएंगे। परियोजना के लिए यूरोपियन निवेश बैंक 80 प्रतिशत व राज्य सरकार 20 प्रतिशत का अंशदान देगी। परियोजना के माध्यम से रूद्रपुर, सिंतारगंज, पिथौरागढ़ व काशीपुर नगरों में पेयजल के साथ ही सीवरेज प्रणाली के कार्य किए जाने प्रस्तावित हैं।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय में मंगलवार काे यूयूएसडीए की हाई पावर स्क्रीनिंग कमेटी बैठक आयोजित की गई। मुख्य सचिव ने के निर्देश पर संबंधित विभागों ने नवीन ऋण के लिए किए जाने वाले समझौते के संबंध में वित्त मंत्रालय, भारत सरकार, आवास एवं नगरीय मंत्रालय (महुआ), भारत सरकार व केन्द्रीय लोक स्वास्थय एवं पर्यावरण अभियान्त्रिकी संस्थान, भारत सरकार से वर्चुअल वार्तालाप किया गया। वर्चुअल बैठक के दौरान भारत सरकार की ओर से मुख्य सलाहकार वित्त मंत्रालय आर्थिक कार्य विभाग अर्पणा भाटिया, निदेशक वित्त मंत्रालय रजनी तनेजा, डॉ रमाकान्त, पंकज गंगवार आदि शामिल रहे।

——————-

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top