Delhi

विभिन्न मुद्दों को लेकर चुनाव आयोग से मिला आआपा प्रतिनिधिमंडल

ECI

नई दिल्ली, 4 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी (आआपा) का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में चुनाव आयोग से मिला और उनसे कथित तौर पर मतदाताओं को प्रभावित किए जाने से जुड़े मुद्दे उठाये।

चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमने चुनाव आयोग के समक्ष दिल्ली पुलिस के कथित हुड़दंग और हिंसा कराए जाने का मुद्दा उठाया है। साथ ही हमने मतदाताओं को दबाये जाने की आशंका जताई है। हमने चिंता जाहिर की है कि वोटिंग को प्रभावित करने के लिए लोगों को डराया जा सकता है और कल वे मतदान न कर पायें, इसके लिए आज काली स्याही से लोगों को चिह्नित किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से आश्वासन दिया गया है कि वह इस संबंध में उचित कार्रवाई करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे की लोग बड़ी संख्या में मतदान करें।

दूसरी ओर ईसीआई ने एक अधिकारिक ट्वीट कर मुलाकात की जानकारी दी है। आआपा प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद चुनाव आयोग ने दोहराया कि सभी चुनाव अधिकारियों को निष्पक्ष रूप से काम करना जारी रखना चाहिए। समान अवसर प्रदान करने को प्रभावित करने वाला कोई भी पक्षपातपूर्ण रवैया अस्वीकार्य होगा। ईसीआई ने सभी सामान्य, पुलिस और व्यय पर्यवेक्षकों को क्षेत्र में रहने और रात भर सीमावर्ती क्षेत्रों सहित सख्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। आयोग ने कहा है कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन करना सुनिश्चित किया जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top