Madhya Pradesh

मुरैना : शक्कर कारखाना भूमि नीलामी के विरोध में करेंगे भूख हड़ताल

मुरैना : शक्कर कारखाना भूमि नीलामी के विरोध में करेंगे भूख हड़ताल

मुरैना, 04 फरवरी (Udaipur Kiran) । कैलारस शक्कर कारखाने को लेकर प्रशासन एवं आंदोलनकारियें में ठनी हुई है, सरकार लगातार किसानों एवं जनता को लगातार गुमराह कर रही है वहीं शक्कर कारखाना चलाओ संघर्ष समिति निरंतर आंदोलन कर रही है।

विगत 21 जनवरी को कैलारस शक्कर कारखाने की भूमि के निलामी के विरोध में विधायक पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में चार दिवसीय धरना दिया गया।

21 जनवरी को सत्याग्रह एवं जेल भरो आंदोलन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में किसानों युवाओं एवं आमजनों ने हिस्सा लेकर अपने गिरफ्तारी दी। प्रशासन ने भारी दबाव के कारण नीलामी टाल दी, परंतु 7 फरवरी को पुन: शक्कर कारखाने की भूमि की नीलामी निकली है, इसके विरोध में एक बार फिर से किसान युवा आंदोलित होकर नीलामी वाले दिन विरोध प्रदर्शन करेंगे। संघर्ष समिति ने आह्वान किया है कि शक्कर कारखाने पर एक दिवसीय भूख हड़ताल की जावेगी एवं आमजन अपने-अपने घरों पर काले झंडे लगाकर विरोध दर्ज करें, शक्कर कारखाने पर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आंदोलन निरंतर जारी रखा जाएगा।

सरकार जब तक कारखाना प्रारंभ करने की मांग नहीं मान लेती एवं नीलामी नहीं रुकती तब तक संघर्ष जारी रहेगा समिति ने जनता जनार्दन से निवेदन किया है कि जौरा कैलारस एवं संपूर्ण मुरैना चंबल के अचल के लोग दिनांक 7 फरवरी को काले कपड़े पहनकर अपना विरोध दर्ज कारण एवं अपने घरों पर काले झंडे लगाए एवं बड़ी संख्या में भूख हड़ताल में पहुंचकर अपना विरोध प्रदर्शित करें, बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक महेश दत्त मिश्रा किसान संघ के अशोक तिवारी गयाराम धाकड़, नेता नंदलाल खरे मुद्गल पार्षद मोहित शुक्ला रफीक खान सोनू खान एदल गुर्जर के साथ बड़ी संख्या में किसान एवं आमजन मौजूद थे।

………………

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top