Delhi

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील कुकरेजा आआपा में शामिल

नई दिल्ली, 4 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता सुनील कुकरेजा मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आआपा) में शामिल हो गए। कुकरेजा भाजपा में पिछले 42 साल से विस्तारक और स्टार प्रचारक बनकर काम कर रहे थे। कुकरेजा 17 राज्यों में भाजपा का प्रचार कर

चुके हैं। इसके अलावा वे जिला और प्रदेश स्तर पर विभिन्न पदों पर कार्यभार संभाल चुके हैं। कुकरेजा का आम आदमी पार्टी ने स्वागत किया है।

सुनील कुकरेजा जंगपुरा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे थे। अब वह आम आदमी पार्टी का साथ देंगे और ईमानदार राजनीति के कदम को सशक्त करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top