Assam

बोको में पूर्व सैनिक पुनर्मिलन रैली आयोजित

बोको में आयोजित पूर्व सैनिक पुनर्मिलन रैली की तस्वीर।

कामरूप (असम), 04 फरवरी (Udaipur Kiran) । असम के कामरूप जिले के नगोपारा, बोको में मंगलवार को पूर्व सैनिक पुनर्मिलन रैली आयोजित की गई। इस रैली का उद्देश्य पेंशन, बैंकिंग और दस्तावेज़ीकरण से जुड़ी समस्याओं का समाधान एक ही मंच पर करना था। इसमें 126 पूर्व सैनिकों, एक दृष्टिहीन पूर्व सैनिक, 86 वीर नारियों और 104 पूर्व सैनिकों के परिवारजनों ने भाग लिया।

रैली की अध्यक्षता निदेशक, सैनिक कल्याण निदेशालय, असम, ब्रिगेडियर पलाश चौधरी, एसएम (सेवानिवृत्त) ने की। ज़िला सैनिक कल्याण अधिकारी, कामरूप (मेट्रो) कर्नल पद्मलोचन बर्मन (सेवानिवृत्त) एवं उनकी टीम ने आयोजन की मेजबानी की। कार्यक्रम में बोक़ो अंचल के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) के प्रतिनिधि अजिरुद्दीन अहमद, 1971 युद्ध के वीर सैनिक स्व. सूबेदार दधिराम बोरो की पत्नी पुष्पलता बोरो, मांडिरा एवं छयगांव ईएसएम एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव आदि उपस्थित रहे। पूर्व-सूबेदार कृष्णपति बोरो, सलाहकार, पूर्व सैनिक संघ, बोको ने सभी गणमान्य अतिथियों, वीर नारियों, पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों का स्वागत किया।

रैली में कर्नल पद्मलोचन बर्मन (सेवानिवृत्त) ने पूर्व सैनिकों के पुनर्वास और कल्याण से जुड़ी योजनाओं पर प्रकाश डाला, जिसमें केंद्रीय सैनिक बोर्ड और राज्य सैनिक बोर्ड, असम की योजनाएं शामिल हैं।

असम सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं, एसपीएआरएसएच (स्पर्श) और पेंशन संबंधी शिकायत निवारण, ईसीएचएस सुविधाओं और उससे जुड़ी समस्याएं, मेडिकल, डेंटल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में आरक्षण नीति और असम सरकार की ग्रुप ए, बी, सी और डी पदों में दो फीसदी आरक्षण नीति आदि शामिल किए गए।

उन्होंने उपस्थित लोगों को 7 फरवरी को ब्रह्मपुत्र हॉल, नारंगी आर्मी कैंप, मुख्यालय 51 सब एरिया में आयोजित जॉब फेयर और गवर्नर असम राष्ट्रीय कृतज्ञता एवं जागरूकता योजना के बारे में भी जानकारी दी।

ब्रिगेडियर पलाश चौधरी (सेवानिवृत्त) ने अपने संबोधन में पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्हें समाज व राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी की प्रेरणा दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि सैनिक बोर्ड पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर प्रयासरत रहेगा।

रैली के दौरान वीर नारियों, अनाथों, दिव्यांग आश्रितों और वरिष्ठ पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साहवर्धन हुआ।

यह आयोजन पूर्व सैनिक समुदाय के बीच एकजुटता की भावना को बढ़ाने और उनके कल्याण एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top