Uttar Pradesh

कछुए की चाल से बन रही कांशीराम कॉलोनी की प्रगति को देख डीएम ने जताई नाराजगी

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह

कानपुर, 04 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप ने मंगलवार को डूडा के अंतर्गत बन रही कांशीराम कॉलोनी का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों की लापरवाही को देख डीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है।

डूडा के तहत निर्माण कराई जा रही कांशीराम कॉलोनी की शुरुआत सात साल पहले हुई थी। इस कॉलोनी में कुल ग्यारह सौ चार मकान बनाए जाने थे लेकिन अभी तक केवल सात सौ बीस मकान ही बन पाए हैं। इस लापरवाही को देख डीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। आगे उन्होंने बताया कि यहां करीब दो सौ पचास लोगों ने केस्को में मीटर लगवाने के लिए आवेदन किया है लेकिन केवल पचास मकानों में ही कनेक्शन लगाया जा सका है। साथ ही उन्होंने कॉलोनी का भी जायजा लिया। जहां पर केस्को द्वारा बिछाई गई बिजली की तारों को देख भड़क गए। जिसे लेकर उन्होंने कहा कि एक्सईएन सुनील कुमार की लापरवाही देखने को मिली। कुल मिलाकर इस कार्य में किसी भी विभाग के बीच तालमेल देखने को नहीं मिला है। फिर चाहे वह केस्को हो, नगर निगम हो या फिर निर्माण एजेंसी हो। सभी लोग एक दूसरे को दोषी ठहरा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top