HimachalPradesh

जयसिंहपुर को बनाएंगे आदर्श विधान सभा क्षेत्र : यादविंदर गोमा

आयुष मंत्री के जन्मदिन पर समर्थक उनके साथ।

धर्मशाला, 04 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । आयुष, युवा सेवाएं और खेल, कानून एवं विधि परामर्शी मंत्री, यादविंदर गोमा ने कहा कि जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र को आदर्श विधान सभा क्षेत्र बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह बात मंगलवार को अपने 39वें जन्मदिन पर जयसिंहपुर के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित भव्य कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कही।

गोमा ने अपने जन्मदिन को यादगार बनाने तथा इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजन करने और सम्मान देने के लिये लोगों तक आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर के लोगों का आशीर्वाद तथा स्नेह उन पर हमेशा बना रहता है। उन्होंने कहा कि लोगों के विश्वास और प्यार को पार्टी शीर्ष नेतृत्व तथा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मोहर लगाते हुए हिमाचल प्रदेश के मंत्रिमंडल में शामिल कर तीन प्रमुख विभागों की जिम्मेवारी सौंपी गई है उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि वे हमेशा जनसेवा के लिये समर्पित हैं और रुके हुए, जनहित तथा सामाजिक कार्यों को अपने सामर्थ्य तथा योग्यता के अनुरूप पूरा करेंगे।

उन्होंने कहा कि अगले 3 वर्षों में जयसिंहपुर हलके में मुख्यमंत्री के सहयोग से विकास में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि पूरी क्षमता से लोगों की मांग के अनुरूप विकास को आगे बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर हलके के लिये आज तक जो भी मांग उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी उसे पूर्ण किया गया है। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर सिविल अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर के लिए 25 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

यादविंदर गोमा के जन्मदिन पर बधाई देने के लिये हजारों की संख्या में लोगों का दिनभर तांता लगा रहा। इस अवसर पर वॉलीबॉल, कब्बडी, महिलाओं के लिये रस्साकशी, रंगोली प्रतियोगिता प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिताओं में जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा आयुष विभाग द्वारा निशुल्क मल्टी स्पेशलिटी शिविर का आयोजन किया गया। यहां लगाये गये रक्तदान शिविर में भी लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। मंत्री ने इस अवसर पर आयुष विभाग और माता आशापुरी के कैलेंडर का विमोचन किया। आयुष विभाग ने मंत्री को तेजपत्ता का पौधा भेंट किया। ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री बड़ा पहनाकर सम्मान किया। मंत्री ने इस अवसर पर उनके समर्थकों द्वारा लाये गये केक भी काटे।

गोमा ने इस अवसर पर जयसिंहपुर विधान से जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में प्रदर्शन करने वाले और मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top