CRIME

जींद:कैंटर से 19 भैंस व कटड़ी बरामद, पांच के खिलाफ मामला दर्ज 

जींद, 4 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । गांव दनौदा कलां के निकट सदर थाना नरवाना पुलिस ने कैंटर को काबू कर उसमें से 19 भैंस व कटड़ी को बरामद कर कैंटर सवार पांच लोगों को काबू किया है। पुलिस ने पांचों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

सदर थाना नरवाना पुलिस गांव दनौदा कलां के निकट नेशनल हाइवे पर वाहनों पर नजर रखे हुए थी। उसी दौरान गांव सुरेवाला की तरफ से आ रहे कंैटर को रूकवा कर पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें से 12 भैंस, एक झोटा, छह कटड़ी बरामद हुई। क्षमता से अधिक पशु भरे जाने के कारण अधिकांश पशुओं की हालात दयनीय हो चुकी थी। पुलिस पूछताछ में कैटर चालक गांव बुटराडा यूपी निवासी सलाऊद्दीन, परिचालक गांव तावली यूपी निवासी ईनाम, पशु व्यापारी गांव बुटराडा निवासी तनसीब, ईरफान, गांव बागरा निवासी अजहर के रुप में हुई। पुलिस ने जब आरोपितों से पशुओं से संबंधित दस्तावेज मांगे तो वे दिखाने में नाकाम रहे। सदर थाना नरवाना पुलिस ने पकड़े गए पांचों लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top