Madhya Pradesh

रतलाम : जमीन विवाद को लेकर किसान ने कलेक्‍टोरेट में आत्मदाह की कोशिश, खुद पर डाला केरोसिन

किसान ने की आत्मदाह की कोशिश

रतलाम/भोपाल, 4 फरवरी (Udaipur Kiran) । कलेक्टर जनसुनवाई में एक किसान द्वारा अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने का मामला सामने आया है। किसान जमीन विवाद को लेकर ज्ञापन देने आया था, लेकिन अचानक जनसुवाई के दौरान किसान ने आत्महत्या करने के लिए स्‍वयं पर तेल डाल लिया। हालांकि वह आग लगा पाता, इसके पहले ही पुलिसकर्मियों ने उससे मिट्टी के तेल की बोतल छीनकर समझाइश देते हुए उसे एक तरफ कर दिया। किसान और उसके भाइयों का आरोप है कि उनकी पैतृक जमीन की कुछ लोगों ने फर्जी रजिस्ट्री व नामांतरण करा लिया है। शिकायत करने पर भी प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं कर रहा, जिसके चलते उसे ये कदम उठाना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, किसान दशरथ व उसके भाई गोपाल, नंदराम, विक्रम व ईश्वर स्वजन व अन्य लोगों के साथ कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार दोपहर ज्ञापन देने आए थे। जनसुवाई के दौरान ईश्वर कहने लगा कि सुनवाई नहीं हो रही है, दो माह से चक्कर लगा रहे हैं। इसी बीच अचानक उनके पीछे खड़े उनके बड़े भाई दशरथ ने मिट्टी के तेल की बोतल निकाली तथा अपने शरीर पर तेल डाल लिया। यह देख आसपास खड़े लोगों में हड़कंप मच गया। वह माचिस निकालकर आग लगा पाता उसके पहले ही पुलिसकर्मी उसके पास पहुंचे तथा उससे बोतल छीनकर उसे एक तरफ किया। नंदराम को एक तरफ ले जाकर उसे ऐसा नहीं करने की समझाइश दी गई।

किसान दशरथ ने बताया कि हम पांच भाई है। कुछ वर्ष पहले पिता ने मौखिक रूप से बंटवारा कर दिया है। पांचों भाइयों को एक-एक बीघा जमीन दी गई है, जिसपर वे खेती करते अपने-अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। कुछ लोगों ने पिता को बहला-फुसलाकर फर्जी तरीके पैतृक जमीन की रजिस्ट्री व नामांतरण करवा लिया है। उन्हें जब रजिस्ट्री संजय व राहुल नामक व्यक्तियों के नाम होने की जानकारी मिली थी तो उन्होंने नामांतरण उनके नाम नहीं करने के लिए नामली तहसील न्यायालय में आवेदन दिया था तथा कोर्ट से स्टे भी लिया था। इसके बाद भी 21 जनवरी 2025 को नामांतरण दूसरों के नाम कर दिया गया। किसान ने बताया कि वह नामांतरण आदेश की प्रति तहसीलदार नामली से मांग रहे है, लेकिन वे नहीं दे रहे। उनका कहना है कि आपकी फाइल गुम हो गई है। जिसे लेकर दो माह से चक्कर लगा-लगाकर परेशान हो गए है, कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top